देहरादून: उत्तराखंड में मैदानी जिलों से लेकर पहाड़ों तक कड़ाके की ठंड का सितम देखने को मिल रहा है. पहाड़ी जिलों में जहां ठंडी हवाए लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है तो मैदानों में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. हालांकि मौसम विभाग अब भी बारिश और बर्फबारी को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा है. बुधवार यानि आज भी मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है और पिछले एक हफ्ते की तरह आज भी हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी रहेगा.उत्तराखंड के दो जिलों में पिछले एक हफ्ते की तरह ही आज भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में आज भी लोगों को कोहरा परेशान करेगा. स्थिति यह है कि सुबह और शाम के वक्त कई जगह विजिबिलिटी बेहद कम हो जाएगी जिससे यातायात में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा लोगों को सड़कों पर कोहरे से जुड़ी सावधानियां बरतनी होंगी. हालांकि देहरादून नैनीताल और पौड़ी जिले में भी हल्का कोहरा छाया रहेगा.लेकिन इन जिलों में कोहरे के ज्यादा समय तक नहीं रहने की उम्मीद है.देहरादून में अच्छी धूप निकलने के कारण दिन के समय तापमान सामान्य रहेगा, हालांकि सुबह के समय तापमान में काफी कमी रहेगी. जबकि रात के वक्त भी पारा तेजी से गिरेगा. मंगलवार को देहरादून में तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 4.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रहा. वहीं आज अधिकतम तापमान से लेकर न्यूनतम तापमान में भी करीब एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है. पर्वतीय जनपदों में पाले की समस्या देखने को मिलेगी, जिसका असर किसानों की खेती पर पड़ सकता है. मैदानी जनपदों में शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है.