Read in App


• Tue, 23 Feb 2021 7:26 am IST


आज देहरादून से हरिद्वार के बीच 100 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें


देहरादून-हरिद्वार सेक्शन पर मंगलवार यानी आज से सभी ट्रेनें 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हैं। रेलवे हेडक्वार्टर ने इसके लिए अनुमति भी दी है। मंगलवार सुबह नौ बजे के बाद से सभी ट्रेनों की गति सौ किमी प्रतिघंटा की जाएगी।

14 फरवरी को मुरादाबाद मंडल ने हरिद्वार से देहरादून और रायवाला से ऋषिकेश तक ओएमएस हाई स्पीड ट्रेन से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल कराया गया था।

ट्रायल की रिपोर्ट को भी रेलवे हेडक्वार्टर भेजा गया। सोमवार को रेलवे हेडक्वार्टर से ट्रायल को सफल करार देते हुए मंगलवार से ही इस सेक्शन पर चलने वाली सभी ट्रेनों को 100 किमी प्रति घंटे से रफ्तार से चलाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।