Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 5:03 pm IST


लामाचौड़ में जीप ने इंटर के दो छात्रों को रौंदा, एक की मौत


हल्द्वानी। फतेहपुर लामाचौड़ के बीच सोमवार की शाम जीप ने इंटर के दो छात्रों को रौंद दिया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र वॉलीबाल खेलने जा रहे थे। हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम लग गया। जोशी गार्डन निवासी 19 वर्षीय मोहित बिष्ट अपने साथी लामाचौड़ पद्मपुर निवासी 20 साल के विनय शाही के साथ सोमवार शाम करीब पांच बजे स्कूटी से वॉलीबाल खेलने जा रहा था। लामाचौड़ पहुंचने पर कठघरिया से आ रही जीप ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद चालक जीप छोड़कर भाग निकला। मुखानी पुलिस ने दोनों छात्रों को कालाढूंगी रोड स्थित एक अस्पताल में भेजा। जहां डॉक्टरों ने मोहित बिष्ट को मृत घोषित कर दिया।