Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Apr 2023 4:30 pm IST

मनोरंजन

'मोबाइल कूच देले राजा जी' गाने से माही श्रीवास्तव और नेहा राज ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा


अक्सर ऐसा होता है कि लड़कियों की जिंदगी शादी के बाद एकदम से बदल जाती है। इसे लेकर खूब गाने भी बनते हैं। ऐसा ही एक गाना भोजपुरी इंडस्ट्री से भी आया है, जिसमें लड़की बता रही है कि शादी से पहलेवह कितने रील बनाती थी, लेकिन अब उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। दरअसल, पति ने उसका मोबाइल गुस्से में आकर तोड़ दिया। वायरल गाने में लड़की इस बात की शिकायत कर है।
जी हां नेहा राज और माही श्रीवास्तव का नया गाना 'मोबाइल कूच देहे ' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है जिस पर दर्शक खूब प्यार लूटा रहे हैं। आपको बता दें कि इस भोजपुरी गाने में माही का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है।  गाने में माही सहेलियों से मोबाइल को लेकर बात कर रही हैं कि रील बनावत रही, ससुरा में बनाइ तो सइयां मारेले हो, खाना बनाले बाकी ना, बात पुछतेले साखी हो, सिलवट पे मोबाइलिया धरके लोढ़ा से कूच देले साखी हो। इस गाने में माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेसन फैन्स का दिल जीत रहे हैं और उनका डांस भी नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है।