सोनू सूद (Sonu sood) पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। बीते बुधवार को आयकर विभाग ने सोनू के 6 ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद सोनू पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी (Tax Evasion) का आरोप लगाया है। इस मामले में अब सोनू की प्रतिक्रिया सामने आयी है। सोनू सूद ने एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है’। साथ ही उन्होने लिखा- 'आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती है, समय खुद ऐसा करता है. मेरी खुशनसीबी है कि मैं अपनी पूरी ताकत और दिल से देश के लोगों की सेवा कर सका हूं. मेरे फाउंडेशन में मौजूद एक-एक रुपये ने जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए काम किया.कई मौकों पर मैंने एड देने वाले ब्रैंड्स को मेरी फीस डोनेट करने को भी कहा है ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े. मैं कुछ मेहमाहों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था. अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं, कर भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरा सफर जारी रहेगा जय हिंद।"