उत्तरकाशी : जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला के सांस्कृतिक समारोह में छात्र-छात्राओं की लोक गीतों व विभिन्न प्रांतों के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।सोमवार को आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं ने वनों व पर्यावरण सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता नाटक, स्थानीय तांदी गीत, हरियाणवी, राजस्थानी, हिमाचली, जौनसारी, जौनपुरी तथा कुमाऊंनी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। समारोह में वार्षिक परीक्षाओं में अव्वल छात्र-छात्राओं व खेल, स्काउट व समय समय पर विधालय की प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर की क्रीडा-विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।