उत्तरकाशी : एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि नशा व अपराध नियंत्रण को लेकर उत्तरकाशी पुलिस कटिबद्ध है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी अर्पण यदुवंशी ने अनौपचारिक प्रेस वार्ता में बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस अवैध नशे का कारोबार रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। रात्रि में शहर व कस्बों के मुख्य स्थानों पर पीकेट, चीता ड्यूटी बढ़ाई गई है। एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार ने बीती देर रात्रि को होटल-ढाबों एवं दुकान के साथ-साथ घाटों एवं सार्वजिनक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। रात्रि के समय में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई। कुछ लोगों को हिदायत पर छोड़ा गया। नशे के के खिलाफ पुलिस गंभीर होकर कार्य कर रही है, जिसके लिए पुलिस का चेकिंग अभियान दिन व रात लगातार जारी रहेगा।