वीकेंड में पर्यटक स्थलों में लगी सैलानियों की भारी भीड़ से लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग बहुत कम कर रहे है। वहीं पर्यटक स्थलों में व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी को लेकर आज उत्तराखंड के डीआईजी नीलेश भरने ने बताया कि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है, साथ ही पर्यटक स्थलों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।