Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 5:53 pm IST


पर्यटकों को करना होगा कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन



वीकेंड में पर्यटक स्थलों में लगी सैलानियों की भारी भीड़ से लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग  बहुत कम कर रहे है। वहीं पर्यटक स्थलों में व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी को लेकर आज उत्तराखंड के डीआईजी नीलेश भरने ने बताया कि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है, साथ ही पर्यटक स्थलों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।