Read in App


• Sat, 13 Feb 2021 7:43 am IST


गढ़वाल में जंगल की आग बुझाने गए दो कर्मियों की गई जान


गढ़वाल के कोटद्वार से बेहद बुरी खबर सामने आई है। गढ़वाल वन प्रभाग की पोखरा रेंज में एक गंभीर हादसा हो गया है । हाल ही में पोखरा रेंज में आग लग गई थी। आग को बुझाने के लिए वन विभाग की पूरी टीम वहां पर पहुंची थी ।

मगर उसी दौरान एक बेहद गंभीर हादसा हो गया और वन दारोगा समेत 2 वन कर्मियों की आग बुझाते समय चट्टान से गिरकर जान चली गई।  इस गंभीर हादसे के बाद से ही दोनों मृतकों के परिजनों के घरों में शोक पसर गया ।

मृतकों की पहचान वन दरोगा दिनेश लाल एवं वनरक्षक हरिमोहन के रूप में हुई है। चलिए आपको पूरे घटना से अवगत कराते हैं। बता दे कि कोटद्वार के पोखरा रेंज के अंतर्गत आने वाले श्रीकोट के जंगलों में हाल ही में आग लग गई थी।