DevBhoomi Insider Desk • Sun, 15 Aug 2021 1:17 pm IST
लियोनेल मेसी पेरिस में ₹17.5 लाख/रात किराए वाले होटल के कमरे में ठहरे हुए हैं: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएसजी फॉरवर्ड लियोनेल मेसी पेरिस में €20,000 (करीब ₹17.5 लाख) प्रति रात किराए वाले होटल के कमरे में ठहरे हुए हैं। मेसी, उनकी पत्नी एंटोनेला और उनके 3 बच्चे ली रॉयल मोंसेउ फाइव-स्टार होटल में ठहरे हैं। माना जाता है कि 2017 में पेरिस में अपना स्थाई निवास मिलने से पहले नेमार इसी होटल में रुके थे।