नैनीताल : सप्ताहांत पर नगर में सैलानियों की भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आए। रविवार को हजारों सैलानियों के पहुंचने से दिनभर नगर में चहल-पहल रही।रविवार को सुबह से शाम तक नगर में सैलानियों का जमावड़ा रहा। शाम तक पर्यटकों की आवाजाही से सभी पर्यटक स्थल पैक रहे। तल्लीताल, मॉलरोड, पंत पार्क, बैंड हाउस, भोटिया बाजार और मल्लीताल में पूरे दिन पर्यटक चहलकदमी करते नजर आए। स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, किलवरी, बारापत्थर, वाटर फाल, हिमालयन बॉटनीकल गार्डन और प्राणि उद्यान में भी पूरे दिन सैलानी मस्ती करते नजर आए। पर्यटकों ने नौकायन का भी आनंद उठाया। धुुंध के बाद भी पूरे दिन नैनी झील नौकाओं से पटी रही।