Read in App


• Mon, 17 Jun 2024 2:48 pm IST


भीषण गर्मी.....बिजली आपूर्ति ठप.....30 गांवों की 15 हजार से अधिक की आबादी परेशान


अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकास खंड में मौलेखाल फीडर से जुड़े 30 से अधिक गांवों में 18 घंटे बत्ती गल रही। ऐसे में क्षेत्र की 15 हजार से अधिक की आबादी को अंधेरे में गर्मी के बीच रात गुजारनी पड़ी। आए दिन बिजली कटौती से क्षेत्र के लोगों में यूपीसीएल के खिलाफ खासा आक्रोश है।सल्ट के रणथंबल, नौकुचिया, जालीखान, बांगीधार, जसपुर, मैणाकोट, देवीखाल, भैरंगखाल, भ्याड़ी , कोटाचामी, कटरिया आसूतले, कालीगांव सहित 30 से अधिक गांवों में बीते शनिवार बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण पूरी गर्मी सहते हुए बिजली का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ा। ग्रामीणों को भीषण गर्मी में घरों के बाहर आंगन में रात गुजारनी पड़ी। 18 घंटे बाद दूसरे दिन रविवार को यूपीसीएल की टीम ने खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल की। बिजली आने से लोगों को राहत मिली। लोगों का कहना है आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित होने से उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी यूपीसीएल उनकी इस परेशानी को गंभीरता से नहीं ले रहा है।