Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Dec 2022 5:00 pm IST


धनुष के बाद धामी ने थमा बैडमिंटन, खेल में आजमाए हाथ


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद भी बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया. यह बैडमिंटन प्रतियोगिता 17 से 19 दिसम्बर 2022 तक चलेगी. जिसमें प्रदेश की 25 टीमें भाग ले रही हैं.इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रकार की प्रतियोगिता से कार्मिकों को साथ खेलने एवं एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है. विभिन्न विभागों के बीच में होने वाली इस बैडमिंटन प्रतियोगिता से विभागों में आपस में समन्वय बढ़ेगा. विभागीय कार्यों के साथ खेल को भी बढ़ावा देने का यह सराहनीय प्रयास है. खेल भावना अपने कार्यों के प्रति अनुशासन के लिए भी प्रेरित करती है.