Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Apr 2022 2:26 pm IST


कॉलेज की बिल्डिंग में मिलीं घटिया ईंटें


सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज परिसर में वाणिज्य संकाय की निर्माणाधीन बिल्डिंग में घटिया किस्म की ईट के इस्तेेमाल की शिकायत पर एडीएम ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। भवन निर्माण में घटिया ईटों का इस्तेमाल होता मिला। ईट का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बुधवार शाम को सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में निर्माणाधीन वाणिज्य संकाय के भवन का पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में घटिया ईटों का इस्तेमाल होता मिला। साथ ही निर्माणाधीन भवन के पीछे बड़ी संख्या में घटिया ईटों को छिपाकर रखा गया था। एडीएम ने बताया कि डीएम युगल किशोर पंत को भवन निर्माण में घटिया ईटों के इस्तेमाल की शिकायत मिली थी। उनके निर्देश पर निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया। मौके पर घटिया ईटें बरामद हुई हैं। ईट को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। भवन निर्माण के लिए उत्तराखंड जल निगम को कार्यदायी संस्था बनाया गया था। वहां पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके पांडेय, डॉ. पीएन तिवारी, एई बीसी जोशी आदि थे।