Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Oct 2022 12:00 pm IST


चंपावत : शिविर लगाकर अपडेट किए जाएंगे 10 साल पुराने आधार कार्ड, प्रचार प्रसार के निर्देश


चंपावत : निदेशक यूआईडीएआई आरडी सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जाना चाहिए। अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि पुराने आधार कार्ड में पता, फोटो आदि की जानकारी अपडेट करने हेतु विभिन्न स्तरों से प्रचार प्रसार किया जाएगा।सोमवार को हुई वीसी में एडीएम ने बताया कि जिस किसी के भी 10 वर्षों से आधार कार्ड में पता आदि अपडेट नहीं हुआ है वह ऑनलाइन अथवा नजदीकी आधार सेवा केन्द्र पर जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं। साथ ही अपडेशन हेतु जनपद द्वारा बैठकों, शिविरों, तहसील दिवसों, इंटरनेट मीडिया समूहों आदि के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाकर उनके पते का पुन: सत्यापन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि आधार अपडेट के लिए नागरिकों को परेशानी न हो इसके लिए क्षेत्रवार शिविर लगाए जाएंगे।