कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच मैदानी जंग साल 2014 यानी 7 साल से जारी है। अब 2021 में खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में एंडरसन 2 बार कोहली को आउट कर चुके हैं। तीसरे टेस्ट में कोहली को आउट करने के बाद एंडरसन ने जश्न मनाया था। एंडरसन ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। एंडरसन ने कहा - वह शानदार बल्लेबाज और कप्तान हैं। इसलिए मैं बताना चाहता हूँ कि उनको आउट करने के क्या मायने होते हैं।