कर्णप्रयाग (चमोली) : कर्णप्रयाग आदिबदरी तहसील की ग्रामीण सड़क बेड़ी- छिमटा पर एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टैक्सी में स्कूली बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे। छह से सात बच्चों के घायल होने की सूचना है। सभी को कर्णप्रयाग उप जिला अस्पताल लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।