देहरादून में कोरोना संक्रमण (dehradun two containment zones) एक बार फिर से बेकाबू हो रहा है। संक्रमण बढ़ने पर दून के दो इलाके फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। दोनों इलाकों में बीते बुधवार को कोरोना के कई पाजिटिव केस सामने आए थे। इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी के ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन, सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिलने पर दोनों क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। एफआरआई के 11 ट्रेनी आईएफएस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने दून में शहरी क्षेत्र में दोनों जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार को सौंप दी गईं है।