Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 10 Oct 2021 3:09 pm IST


आम आदमी पार्टी के अभियान से युवाओं में भारी उत्साह ...नरेश शर्मा



हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि आप पार्टी द्वारा चलाए जा रहे रोजगार गारंटी अभियान को घर घर, गांव गांव तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा बेरोजगारों के लिए चलाए गए रोजगार गारंटी अभियान से स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह है। उन्होनें बताया कि 20 दिनों तक चलने वाले इस अभियान से हजारों युवा जुड़कर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं और लगातार पंजीकरण का दौर जारी है। यहां जारी एक बयान में नरेश शर्मा ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण में आप पार्टी के कार्यकर्ता इस अभियान की जानकारी देने के लिए घर घर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत युवाओं को अभियान की जानकारी देते हुए उनका पंजीकरण करवाया जा रहा है ताकि सरकार बनते ही उन्हें रोजगार के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ मिल पाए । आज इस अभियान के तहत आप कार्यकर्ता हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों मे गए जहां युवाओं का आप कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पंजीकरण किया। नरेश शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही छह महीने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी। जब तक रोजगार नहीं मिलता तब 5 हजार रुपए महीना, बेरोजगारी भत्ता युवाओं को मिलेगा। आप की सरकार बनने पर सरकारी और प्राइवेट सैक्टर में 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय युवाओं को मिलेगा। नौकरी देने व लेने के लिए जॉब पोर्टल संचालित होगा। जिससे प्रदेश में रोजगार के साधन बढ़ेंगे। एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा जो पलायन और रोजगार से जुडा होगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी के भी परिचित प्रदेश से बाहर नौकरी करते हैं तो भी इस योजना का लाभ पा सकते हैं उन्हें अपना पंजीकरण करवाना होगा ताकि सरकार बनने पर उन्हें भी आप द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ मिल सके। इससे पलायन को रोकने में भी आप पार्टी की सरकार भविष्य में सफल हो पाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।