देहरादून : सहायक अध्यापक (एलटी) के 1431 पदों के लिए 44,302 अभ्यर्थियों ने रविवार को लिखित परीक्षा दी। पहली बार बंगाली व पंजाबी भाषा अध्यापकों के लिए अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पंजाबी, उर्दू, बंगाली, हिंदी व संस्कृत के प्रश्न पत्र केवल संबंधित भाषा में थे। अन्य प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध कराए गए।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह परीक्षा दो पालियों में प्रदेश के 95 केंद्रों पर कराई। आयोग ने 51,160 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए, जिनमें से 44,302 उपस्थित रहे।