उत्तरकाशी : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्रॉस कंट्री दौड़ में ओपन पुरुष वर्ग में संदीप सिंह गुसांई ने बाजी मारी। हर घर तिरंगा' अभियान के अन्तर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम मनेरा उत्तरकाशी में आयोजित ओपन पुरुष वर्ग की क्रॉस कन्ट्री दौड़ में कुल 63 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ओपन पुरुष वर्ग में संदीप गुसांई प्रथम, धर्मेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र रावत, सौरभ अवस्थी, अरविन्द सिंह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पांचवां स्थान प्राप्त किया। डीएम अभिषेक रूहेला ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस मौके पर उषा चौहान, अंकिता, प्रीती मटूड़ा, जितेन्द्र सिंह, राकेश कलूड़ा विकास सेमवाल, कनकपाल, रोहित असवाल, दिवे राणा, गीता देवी, सुरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार थे।