मानसून सीजन में केदारनाथ यात्रा में बाधक बनने वाले केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोनों का ट्रीटमेंट अभी तक नहीं हो पाया है. हाईवे पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से मात्र पांच किमी दूरी पर भटवाड़ीसैंण में बिना बरसात के ही पत्थरों की बारिश होती रहती है. पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के चलते हाईवे किनारे लगाए गए पैराफिट, क्रैश बैरियर और सुरक्षा दीवारें पूरी तरह टूट गए हैं. केदारनाथ हाईवे पर यात्रा करना इतना खतरनाक है कि यदि कोई पहाड़ी से गिरने वाले बोल्डरों की चपेट में आ जाता है तो उसका बचना मुश्किल हो जाएगा. बावजूद, इसके जिला प्रशासन अभी तक इस डेंजर जोन का ट्रीटमेंट नहीं कर सका है.