टेलीविजन के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं। बीते एपिसोड में एक बार फिर टीम के हिसाब से गेम खेला गया। इस दौरान एक तरफ मंडली थी और दूसरी तरफ अर्चना-प्रियंका और शालीन की टीम थी। पहले गेम में सुंबुल तौकीर खान की वजह से मंडली को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में तीनों यानी निमृत को छोड़ पूरी मंडली नॉमिनेट हो गई थी इसलिए दूसरी बार टीम गेम में सुंबुल को हिस्सा नहीं लेने दिया गया।
बीते एपिसोड में प्राइज मनी पाने के लिए टॉर्चर गेम का आयोजन हुआ।
इस दौरान निमृत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे एक टीम में थे जबकि प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन भनोट एक टीम में थे। दोनों ही टीम को बारी-बारी से बजर को एक-एक घंटे तक पकड़े रहना था। इस गेम को खेलते वक्त विरोधी टीम उन्हें रोकने के लिए टॉर्चर करेगी।बीते एपिसोड में मंडली ने दूसरी टीम को टॉर्चर किया था। प्रियंका, अर्चना और शालीन ने आखिर में अपना गेम पूरा किया था। अब अपकमिंग एपिसोड में मंडली को टीम बी यानी अर्चना, प्रियंका और शालीन टॉर्चर करेंगे। शो के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि तीनों मिलकर मंडली को हराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अर्चना गौतम तो मंडली की आंखों में हल्दी तक डाल देती हैं, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो जाती है। ऐसे में एमसी स्टेन और निमृत कौर अहलूवालिया रोते हुए नजर आए। इस पर अर्चना कहती हैं कि उन्होंने कहा था कि वह बदला लेंगी और अब ले लिया।