Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 11:29 am IST


कांग्रेस सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली- हरीश रावत


प्रदेश सरकार द्वारा 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बाद पूर्व हरीश रावत ने फेसबुक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 100 यूनिट ही क्यों, डबल इंजन वाली सरकार बहादुर चाहे तो 200 यूनिट भी बिजली मुफ्त दे सकती है। लेकिन पहले 24 घंटे बिना कटौती के बिजली की व्यवस्था बनाईये और घोषणा से पहले पॉवर कॉरपोरेशन का खाता भी चेक करें कि क्या स्थिति है। हरदा ने कहा कांग्रेस कि वापसी के बाद पहले साल में 100 मिनट तक और दूसरे में 200 यूनिट प्रति परिवार फ्री बिजली मिलेगी और साथ ही उपभोक्ता को पॉवर कट जैसी जहालतें भी नहीं झेलनी पड़ेगी