Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Jun 2023 1:32 pm IST


पौड़ी जिले में चोरों के हौसले बुलंद , सिपाही और VDO समेत तीन लोगों के घरों में चोरी


श्रीनगर: पौड़ी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं. चोर, पुलिस जवान समेत अन्य जिलों में सेवा दे रहे अधिकारियों के बंद पड़े घरों के ताले तोड़कर पहले तो जमकर दावत उड़ा रहे हैं, फिर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.ये घटनाएं पौड़ी जिले में कल्जीखाल ब्लाक की हैं. चोरों ने मनयारस्यू क्षेत्र के गांव में तीन अलग अलग घरों में हाथ साफ कर डाला. इससे पहले चोरों ने रसोई में खाना बनाया. जमकर दावत उड़ाई, फिर जो सामान हाथ लगा उस पर हाथ साफ कर फरार हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि जिन घरों में चोरी हुई है, उनमें से एक घर पुलिस जवान का भी है जो कि देहरादून में तैनात है. वहीं अन्य घर घनसाली टिहरी में सेवा दे रहे ग्राम विकास अधिकारी का है. इस घर से चोरों ने हाथ साफ कर दिया. ग्राम विकास अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि जब वो अपने गांव आये तो हैरान हो गए. चोरों ने घर पर खाना पकाया. शराब पी और बाद में घर का सामान उड़ा ले गए. उन्होंने बताया कि इस सम्बंध ने राजस्व पुलिस में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि गांवों में इस तरह की घटना होना चिंता जनक है. अब राजस्व पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. वहीं राजस्व उप निरीक्षक दजबीर चौहान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. गांव में तीन घरों के ताले टूटे हुए हैं. सामान चोरी किया गया है. जल्द इन मामलों की जांच की जाएगी.