नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्ति के सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम प्रतीक जैन को ज्ञापन सौंपा मामले की जांच कराकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। रामगढ़ उपप्रमुख प्रदीप ढेला के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। ग्रामीणों ने एसडीएम प्रतीक जैन से संक्षिप्त वार्ता की। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम उमागढ़ स्थित चाय का बगीचा में 172 नाली भूमि को किसी बाहरी व्यक्ति के खुद की नानजेड.ए भूमि होना बताया जा रहा है।