Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 10:45 am IST


उत्तराखंड को मिले 60 नए अनाज एटीएम, बिना लाइन लगाए राशन ले सकते हैं कार्डधारक


सरकारी सस्ते अनाज की दुकानों से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (विखाका) ने अन्नपूर्ति योजना के तहत उत्तराखंड के लिए 60 अनाज एटीएम मंजूर कर दिए हैं। पहले राज्य को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केवल एक ही एटीएम दिया गया था। इन एटीएम के स्थापित होने से राशन कार्ड धारक दुकान में कतार लगाने के बजाए अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी अपने कोटे का अनाज ले सकते हैं।विश्व खाद्य कार्यक्रम के भारत के डिप्टी कंट्री डायरेक्टर एरिक केनेफिक की ओर से अनाज एटीएम की स्वीकृति पत्र राज्य सरकार को मिल गया है। संपर्क करने पर खाद्य सचिव सचिन कुर्वे ने इसकी पुष्टि की। कुर्वे ने बताया कि सभी जिलों के डीएसओं को अनाज एटीएम लगाने के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। विखाका ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मिले एटीएम की स्थापना में दिखाई गंभीरता के लिए राज्य की तारीफ भी की है। पहला एटीएम धर्मपुर में लगाया जा रहा है।यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह होता है।