रुद्रपुर: चौथी शादी का प्रयास कर रहे एक आरोपी को उसके पिता के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शादी डॉट कॉम के जरिए युवतियों से शादी करता और कुछ समय बाद उन्हें छोड़ देता. आरोपी के खिलाफ दो पत्नियों द्वारा दिल्ली और कर्णप्रयाग थाने में केस दर्ज कराए गए हैं. फिलहाल बाप और बेटे को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
शादी डॉट कॉम के जरिए लड़कियों को बनाता था शिकार: दरअसल 11 अगस्त 2023 को शांतिकुंज कॉलोनी निवासी महिला ने इस संबंध में तहरीर सौंपी है. जिसमें उसने बताया है कि उसके पति ने पहले दो लड़कियों से शादी की और फिर उन्हें छोड़ दिया है. आरोपी शादी डॉट कॉम से लड़कियों को ढूंढकर उनसे शादी करता है. इसी बीच आरोपी चौथी लड़की से शादी करने की फिराक में था. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केज दर्ज किया और जांच में जुट गई.बाप बेटे को कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल: कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रमोद सिंह और उसके पिता दीवान सिंह को अंबेडकर नगर दक्षिणपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी किराए के मकान में रह रहे थे. जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ छोड़ी पत्नियों द्वारा दिल्ली और कर्णप्रयाग थाने में भी केस दर्ज कराया है. दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी बाप- बेटे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.