DevBhoomi Insider Desk • Fri, 12 May 2023 10:38 am IST
रामनगर: CMS और हॉस्पिटल प्रबंधक की आपसी खींचतान में पिस रहे मरीज
आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसको लेकर सरकार ने रामनगर के रामदास जोशी संयुक्त चिकित्सालय को पीपीपी (public Private Partnership) मोड पर दिया था, लेकिन यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने के बचाए बिगड़ती चली गई. हालांकि इसका बड़ा कारण सीएमएस और चिकित्सालय प्रबंधक की आपसी खींचतान बताया जा रहा है. यहां आने वाला मरीज सीएमएस और चिकित्सालय प्रबंधक की आपसी खींचतान के बीच पिस कर रह गया है.हॉस्पिटल के हालात इतने खराब हो गए है, यहां आने वाले मरीजों को न तो समय से दवाईयां मिल रही है और न ही कोई अन्य सुविधा. यहां पर मरीजों का इलाज राम भरोसे किया जा रहा है. आखिर में परेशान होकर मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटलों का रूख करना पड़ रहा है, जो उनकी जेब पर ज्यादा भारी पड़ रहा है. ताज्जूब की बात तो यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकार पूरी तरह खामोश हैं.