Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 4:43 pm IST

वीडियो

फर्जी सूचना वायरल करने पर श्री महन्त इंदिरेश अस्पताल ने मानहानि का ठोका दावा



राजधानी देहरादून में एक बड़े और प्रतिष्ठित अस्पताल से सम्बंधित एक फर्जी सूचना वायरल होने की खबर आ रही है , जिसपर अस्पताल द्वारा कार्रवाई भी की गयी है। मामला श्री महंत इंद्रेश अस्पताल से जुड़ा है। दरअसल श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की छवि को खराब करने के उद्देश्य से जौनपुर समुदाय नामक व्हाट्सअप ग्रुप पर एक भ्रामक पोस्ट को रविवार सुबह वायरल किया गया। गुप के एडमिन ने बिना किसी जॉच पड़ताल और घटना की पुष्टि किये बिना ग्रुप में भ्रामक जानकारी फैलाकार भीड को गलत ढंग से उकसाया। इस पोस्ट के उकसावे पर असामाजिक तत्वों की भीड श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मोचयुरी में इक्टठा हो गई। उन्होंने अस्पताल की सम्पत्ति को नुकसान भी पहुंचाने की कोशिश की जिसके बाद श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, कोतवाली पटेल नगर, स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखण्ड और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर षडयंत्रकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही  ऐसे लोगों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है। अस्पताल प्रशासन ने सीएमओ देहरादून को पत्र लिखकर मृतक के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाए जाने की भी मांग की है।