हरीश रावत ने डेनिस शराब को लेकर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उस समय की डेनिस जहर थी! आज की डेनिस अमृत है। दरअसल हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में डेनिस शराब को लेकर बीजेपी ने खूब विरोध किया था। आज बाजारों में बिकती दिख रही है। इस पर हरीश रावत ने कहा कि डेनिस आज भी शराब के स्टोरों में बिक रही है। यहां तक कि पूर्व सैनिकों की कैंटीन में भी बिक रही है।