Read in App


• Wed, 26 May 2021 1:08 pm IST


समोण फार ह्यूमिनिटी संस्था ने बांटी सामग्री


रुद्रप्रयाग-समोण फार ह्यूमिनिटी संस्था के सौजन्य से कोविड संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम व नियंत्रण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कोविड सुरक्षा सामग्री वितरित कर सहयोग किया है। ट्रस्ट के सचिव नरेंद्र मैठाणी ने बताया है कि संस्था ने अब तक टिहरी,पौड़ी,रुद्रप्रयाग व चमोली के दूरस्थ गांवों में 200 आक्सीमीटर,बीस हजार मास्क,तीन हजार सेनिटाइजर,थर्मामीटर,दवाइयां व खाद्य सामग्री वितरित की है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अजयपाल ने बताया कि संस्था कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए दूरस्थ गांवों में लोगों द्वारा मांग करने पर जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्रियां व दवाओं का वितरण करने के साथ ही बेसहारा लड़कियों की शादी में भी मदद करने का कार्य करती है।