Read in App


• Sat, 20 Mar 2021 8:56 am IST


लास्पा में पुल बनते ही चीन सीमा तक सड़क बनाने की एक चुनौती हो जाएगी पूरी


पिथौरागढ़-चीन सीमा के लिए सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। सड़क कटिंग के साथ ही पुल निर्माण का काम भी हो रहा है। पुल का निर्माण माहभर में पूरा होने की उम्मीद है। लास्पा नदी पर पुल बनने के बाद इस सड़क की एक और चुनौती पूरी हो जाएगी।