DevBhoomi Insider Desk • Mon, 20 Feb 2023 10:00 pm IST
पुल से नहर में गिरा व्यक्ति, SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी
पौड़ी जिले के श्रीनगर में चौरास मंगसू पुल से एक व्यक्ति जीवीके जल विद्युत परियोजना की नहर में गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया. एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है, लेकिन अभीतक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी.कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि नहर में गिरने वाले व्यक्ति की पहचान हो चुकी है और उसके परिवारवालों को भी सूचित कर दिया गया है. व्यक्ति की पहचान धनवीर सिंह पंवार (पुत्र स्वर्गीय दयाल सिंह) निवासी श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है. उसकी उम्र 47 वर्षीय बताई जा रही है. जब धनवीर सिंह के परिवालवालों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि धनवीर पिछले कुछ वक्त से परेशान चल रहा था और वो मानसिक तनाव में भी था.