अल्मोड़ा-एक दिन बाद शुक्रवार को नगर और जिले के ग्रामीण बाजार पूरी तरह खुले। बारिश के कारण बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही। कई दुकानें निर्धारित समय बाद भी खुली रही। बारिश से फड़ व्यवसायियों को परेशानी उठानी पड़ी। जिलेभर में एक दिन छोड़कर शुक्रवार को पूरा बाजार खुलने से व्यापारियों ने राहत महसूस की लेकिन बारिश के कारण बिक्री पर असर पड़ा। सुबह और दिन में बारिश होने के कारण नगर के चौक बाजार, लाला बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार, मालरोड, धारानौला आदि बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही। इससे व्यवसायियों में मायूसी दिखी।