रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जिले में रेलवे क्रॉसिंग के कारण लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण करने की कवायद हो रही है। इसके लिए लोनिवि ने सेतु बंधन कार्यक्रम के तहत शासन को प्रस्ताव भेजा है।रुद्रपुर में हल्द्वानी को जाने वाले टांडा जंगल स्थित गदरपुर-दिनेशपुर मटकोटा मार्ग पर आरओबी के निर्माण से पर्यटकों समेत राहगीरों को सहूलियत मिलेगी। रेलवे लाइन से ट्रेनें गुजरने पर फाटक पांच से 10 मिनट के लिए बंद कर दिया जाता है। कभी फाटक की मशीनों में दिक्कतें आने से आधे घंटे तक फाटक लगा रहता है। ऐसे में स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग जाता है और लोगों को परेशान होना पड़ता है।इस समस्या को देखते हुए रेलवे लाइन के ऊपर से वाहनों के निकलने के लिए ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा हल्द्वानी मार्ग पर दो और आरओबी के निर्माण होंगे। इसी तरह जसपुर स्थित नगीना काशीपुर सेक्शन, हल्द्वानी के इंद्रानगर स्थित शनि बाजार मंडी गेट मार्ग, रुड़की में रुड़की-लक्सर-बालावली मार्ग, देहरादून में धर्मपुर चौक से हरिद्वार बाईपास पर, लालकुआं में कार रोड-गौला गेट के पास और हरिद्वार के ज्वालापुर-सराय-एक्कड़ बहादरपुर जट्ट में आरओबी का निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।