Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Feb 2023 3:30 am IST

मनोरंजन

शालीन भनोट की चमकी किस्मत, रोहित शेट्टी के इस रियलिटी शो में शामिल होने का मिला ऑफर


सुपरस्टार सलमान खान के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 16 ' का ग्रैंड फिनाले आज है। ऐसे में आज ये तय हो जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन होगा। वहीं अब जल्द ही कलर्स चैनल पर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के बहुचर्चित शो 'खतरों को खिलाड़ी' की शुरुआत भी होने वाली है। इस बार दर्शकों को 'खतरों को खिलाड़ी' का सीजन देखने को मिलेगा। इधर 'खतरों को खिलाड़ी 13' के पहले कंटेस्टेंट कि नामों का भी ऐलान हो गया है। इसमें एक नाम बिग बॉस 16 के  कंटेस्टेंट शालीन भनोट का भी है।
आपको बता दें कि शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में 'खतरों को खिलाड़ी के होस्ट और फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी।  रोहित का मकसद इस बार के बिग बॉस सीजन 16 के टॉप-5  फाइनलिस्ट में से किसी एक को अपने शो 'खतरों को खिलाड़ी 13' में शामिल करना था। ऐसे में उन्होंने अपने शो के लिए शालीन भनोट को बतौर कंटेस्टेंट चुन लिया है। ये जानकारी कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई है।