Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Aug 2022 5:34 pm IST


UKSSSC पेपर लीक मामले में युवाओं ने उठाई सीबीआई जांच की मांग


उत्तरकाशी : यूकेएसएससी पेपर लीक मामले के विरोध में अब युवा खुलकर सामने आ रहे हैं। युवाओं ने रोष व्याप्त कर सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग की है।  शनिवार को उत्तरकाशी के युवा रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। जहां से युवाओं ने पूरे नगर क्षेत्र में जनाक्रोश रैली निकाली और कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें युवाओं ने एसटीएफ के साथ-साथ सीबीआई से जांच कराने की मांग की। युवा नेता अमरिकन पुरी ने कहा कि भर्ती परीक्षा में दलाली के चलते गरीब और मेहनती बच्चे पीछे छूट रहे हैं। प्रदेश में एसटीएफ की टीम जांच में अच्छा काम कर रही है। लेकिन युवा चाहते हैं कि सीबीआई से भी इस मामले की जांच करानी चाहिए। इस मौके पर देवराज बिष्ट, नितिन पयाल, प्रत्येंद्र राज, सतेंद्र राज, दीपक समेत अनेकों युवा मौजूद रहे।