Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Jun 2023 10:35 am IST


पाबौ में दर्दनाक हादसा ! स्कूटी खाई में गिरने से एक की मौत


श्रीनगर: पाबौ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां स्कूटी सवार दो व्यक्ति अपने घर जा रहे थे. तभी चालक स्कूटी से अपना नियंत्रण खो बैठा. स्कूटी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है.विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाली पसीणा बैंड के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. स्कूटी में सवार एक 59 वर्षीय विजय राम धौंडियाल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. स्कूटी में बैठे अतुल नेगी को इस दौरान हल्की चोटें आई हैं. अतुल नेगी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में किया जा रहा है.चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पंवार ने बताया कि अतुल नेगी और उनके साथ विजय राम धौंडियाल स्कूटी से बिडोली से मरोड़ा जा रहे थे. इस दौरान स्कूटी चला रहे विजय राम धौंडियाल ने स्कूटी से अपना नियंत्रण खो दिया. स्कूटी पसीणा बैंड के समीप गहरी खाई में जा गिरी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद विजय राम धौंडियाल व अतुल नेगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ उपचार के लिए लाया गया. उपचार के दौरान डॉक्टरों ने विजयराम धौंडियाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल अतुल नेगी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विजय राम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.