प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हेलीकाप्टर प्रकरण के लिए मांगी माफ़ी
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करके उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और उत्तराखंड बीजेपी की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा निशाने पर आ गए थे जिसके बाद बीजेपी सरकार और संगठन दोनों पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। पर जब इस मामले को मीडिया में उठाया गया तो आज प्रेस वार्ता क दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने माना कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। साथ ही उन्होंने गलती मानते हुए कहा कि इन दोनों यात्राओं पर जो भी ख़र्चा हुआ है वो बीजेपी संगठन देगा। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी पर 4 साल तक कोई ऊँगली नहीं उठी है और आगे भी वे इसी तरह से काम करते रहेंगे।