Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 4:51 pm IST


गुमदेश के प्रसिद्ध चैतोला मेले की तैयारियां शुरू


लोहाघाट (चंपावत)। गुमदेश के प्रसिद्ध चैतोला मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर को रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है। पहली नवरात्र से मंदिर में मेला शुरू होगा। मुख्य मेला 19 अप्रैल को होगा। मंदिर समिति ने मेले में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। चौमू् चौखाम बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी और कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह ने बताया कि इस वर्ष पहली नवरात्र नौ अप्रैल को चैतोला शुरू होगा। इस दिन सुबह देवडांगर पंचेश्वर संगम पर गंगा स्नान करेंगे। मेले के शुभारंभ के बाद चौखाम बाबा मेला स्थल पर ढुसका गायन, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी।18 अप्रैल दशमी को चमू देवता का सिंहासन मुख्य मंदिर से मड़ गांव की ओर प्रस्थान करेगा। 19 अप्रैल को मतदान के दिन मुख्य मेला लगेगा। इसमें 11 गांव के जत्थे चमू देवता मंदिर चमदेवल आकर परिक्रमा करेंगे। 20 अप्रैल को व्यापारिक मेला लगेगा। मेले की व्यवस्था में नारायण सिंह पुजारी, शंकर दत्त पांडेय, त्रिलोक सिंह धौनी, कमल सिंह प्रथोली आदि जुटे हैं।