Read in App


• Fri, 21 May 2021 8:20 am IST


फेसबुक का दावा, सरकार ने 40300 बार मांगा यूजर्स का डाटा


विश्व के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने दावा किया है कि भारत सरकार ने वर्ष 2020 की दूसरी छमाही में 40,300 बार यूजर्स का डाटा देने के लिए कहा था। कंपनी की एथिक्स कमेटी की इस रिपोर्ट के मुताबिक , यह संख्या दुनिया में अमेरिका की ओर से सर्वाधिक 61,262 बार किए गए आग्रह के बाद दूसरे नंबर पर है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की तरफ से यह मांग पहली छमाही के 35,560 बार किए गए आग्रह से 13.3% ज्यादा है। अपनी पारदर्शिता रिपोर्ट में फेसबुक ने कहा, इस अवधि में भारत में सरकार के कहने पर 878 बार ऑनलाइन सामग्री पर रोक लगाई गई।