रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में गर्भगृह में बाबा केदार की पूजा-अर्चना के लाइव प्रसारण पर तीर्थपुरोहित समाज ने नाराजगी जताई है। तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी का कहना है कि सदियों से चली आ रही धार्मिक परंपराओं का सीधा उल्लंघन हुआ है। प्रधानमंत्री से तीर्थपुरोहित समाज व केदारघाटी के लोगों को उनके केदारनाथ धाम भ्रमण से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने उनके हितों को लेकर एक बात नहीं की। जब तक प्रदेश सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि आज पीएम मोदी की पूजा-अर्चना के लाइव प्रसारण पर वही लोग आपत्ति कर रहे हैं जो कांग्रेस विचारधारा के हैं।