Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 4:54 pm IST


केदारनाथ धाम में तीन फीट बर्फ जमी , रास्ता बनाने में जुटे 70 मजदूर


केदारनाथ में रोजाना मौसम खराब होने से यहां अभी भी तीन फीट बर्फ मौजूद है। लोनिवि के 70 मजदूर आंतरिक रास्तों से बर्फ हटाने में जुटे हैं, लेकिन आए दिन खराब हो रहे मौसम के कारण बर्फ सफाई के काम में खलल पड़ रहा है। पिछले तीन दिन से धाम में रोजना हल्की बर्फबारी हो रही है। बुधवार को केदारनाथ में सुबह से हल्की बर्फबारी होती रही। इस दौरान केदारपुरी में दोपहर तक तापमान अधिकतम 1 डिग्री और न्यूनतम माइनस 5 डिग्री रहा। खराब मौसम के कारण लोक निर्माण विभाग के मजदूरों के लिए बर्फ सफाई के कार्य में खासी दिक्कतें हो रही हैं।ईई विनय झिक्वांण ने बताया कि केदारनाथ में 70 मजदूर बर्फ साफ करने के काम में जुटे हैं। पिछले तीन-चार दिन से आए दिन खराब मौसम और बर्फबारी के कारण बर्फ सफाई का काम प्रभावित हो रहा है।