देहरादून : खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। खेल नीति के तहत श्रेणी एवं मेडल के आधार पर उन्हें सरकारी विभागों में नौकरी दी जाएगी।
स्कालरशिप देने के लिए शासन स्तर पर मंथन
खिलाड़ियों को 2000, 4400, 5400 ग्रेड पे का शासनादेश जारी करने को लेकर शासन स्तर पर तैयारी हो चुकी है। आठ वर्ष के बच्चे का खेल में चयन होने पर उसे स्कालरशिप देने के लिए शासन स्तर पर मंथन चल रहा है। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को परेड ग्राउंड स्थित बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल में बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर कहीं।