हल्द्वानी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और दीपावली पर होने वाले ध्वनि और वायु प्रदूषण से नुकसान को लेकर अब उत्तराखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जागरूकता अभियान चला रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली के मद्देनजर बारूद एवं पटाखे जलाने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं.ग्रीन दीवाली मनाने की अपीलग्रीन दीपावली मनाने की अपील: बोर्ड की ओर से हल्द्वानी में जन जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम से पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में बताया जाया जा रहा है. उसके अलावा लोगों से ग्रीन दीपावली मनाने की अपील की जा रही है. प्रचार प्रसार के माध्यम से बताया जा रहा है कि स्वच्छ वातावरण और स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बारूद वाले पटाखे उपयोग नहीं करने के लिए एक दूसरे को जागरूक करें. इसके तहत लोगों से कहा जा रहा है कि अधिक पॉल्यूशन और अधिक आवाज वाले पटाखों का प्रयोग न करें. प्रदूषण मानकों के मुताबिक ग्रीन पटाखे ही दीवाली में जलाने की अपील की है.