चम्पावत: जिले के कईं इलाके ऐसे हैं जहां दिन-प्रतिदिन ड्रग्स के मामले बढते जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। बता दें, कि बनबसा पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान 6.03 ग्राम स्मैक बरामद की है। दरअसल, आरोपी नानकमत्ता से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर यहां बेचने की फिराक में था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।