Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 8:21 am IST


पीएम आवास योजना : उत्तराखंड के 16 हजार गरीबों को मिलेंगे आशियाने


उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में छत की आस लगाए बैठे गरीबों का यह सपना साकार होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 16472 आवास स्वीकृत किए हैं। ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद 26 जुलाई का इस योजना के लाभार्थियों को धनराशि के चेक वितरित कर सकते हैं। इसे देखते हुए ग्राम्य विकास विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसे देखते हुए सरकार की ओर से छूटे व्यक्तियों के साथ ही अन्य पात्रों को योजना से लाभान्वित करने के मद्देनजर केंद्र से आग्रह किया गया। सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष कोरोना संकट के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवास मंजूर नहीं हो पाए। अब केंद्र सरकार ने इस योजना में वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए 16472 आवास की मंजूरी दी है।