Read in App


• Tue, 16 Mar 2021 5:32 pm IST


राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री


राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सचिवालय में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर प्रदेश में हो रहे  पराधो एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। इसी के चलते तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। वहीं पुलिस विभाग के लिए आने वाले समय में कुम्भ, चारधाम यात्रा एवं कोविड के दृष्टिगत चुनौतिपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुम्भ और चारधाम यात्रा की सफलता के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी कुछ अहम बाते कहीं , उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट पुलिसिंग की पहल की गयी हैं। लिहाज़ा समाज सुधार के क्षेत्र में ऑपरेशन मुक्ति जैसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप 717 भीख मांगने वाले बच्चों को विद्यालय में एडमिशन दिलाया गया है । इसके साथ ही ऑपरेशन स्माईल के तहत पिछले 05 साल में 2300 बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिवारजनों से मिलाया गया है। इस अवसर पर पुलिस विभाग के सभी उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।