वार्ड नंबर पांच के पॉलीशीट क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से पेयजल संकट बरकरार है। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने रविवार को खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया और जलसंस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय निवासी निर्मल चम्याल का कहना है कि एक हफ्ते से नल में पानी नहीं आ रहा है। लोगों को दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। समाजसेवी सविता गुरुरानी का कहना है कि सुबह उठकर टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है। मुश्किल से दो बाल्टी पानी भी नहीं मिल रहा है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर पानी की समस्या का हल नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों के साथ उग्र आंदोलन करते हुए जलसंस्थान कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। प्रदर्शनकारियों में गीता देवी, राधा लोहनी, दीपू अधिकारी, पदमा गड़िया, पुष्पा राजपूत, नेहा, हरीश अधिकारी, दीपा देवी आदि शामिल थीं।